देहरादून. कोरोना संक्रमण से बचने जहां पूरा देश घरों के अंदर सिमटा है, वहीं कुछ समाजसेवी ऐसे भी हैं, जो सड़कों पर लाकडाउन के कारण गरीब, असाहय लोगों की सेवा में दिन रात लगे हैं. ऐसी ही एक समाजसेवी युवा उद्यमी हैं शिल्पा भट्ट, जिन्होंने प्रण ले रखा है कि कोई भूखा न रहे. आम दिनों में पिज्जा के शौकीनों का शौक पूरा करने वाली शिल्पा भट्ट इन दिनों लोगों की पेट की भूख मिटा रही हैं.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिज्जा इटेलियन के नाम से पिज्जा स्टोर को संचालित करने वाली शिल्पा भट्ट जी लगभग 200 लोगों को लगातार पिछले तीन सप्ताह से भोजन दे रही हैं. इसके अलावा वह कोरोना वायरस में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगे पुलिसकर्मियों को भी चाय नाश्ता देकर उनका हौसला बढ़ा रही हैं.
अकेले ही गरीब, भूखों को खाना देने की पहल करने वाली शिल्पा जी को अब धीरे धीरे अन्य समाजसेवियों का भी साथ मिल रहा है और रायल एन्फील्ड ग्रुप द्वारा भी राशन आदि में मदद मिली है. पत्रकारिता में पढ़ाई कर चुकी शिल्पा भट्ट जी उद्यमी बनकर बेटियों का परचम लहराने की हिमायती हैं.
अपने मजबूत इरादों के बल पर तीन साल पहले कार्य की शुरुआत करने वाली शिल्पा जी लगभग 100 लोगों को रोजगार दे रही हैं. तीन साल के अंदर 7 रेस्टोरेंट, 4 पिज्जा इटालियन आदि स्टोरों को चलाने के साथ समाजसेवा की अनोखी पहल करने वाली उद्यमी शिल्पा भट्ट ने देश की बेटियों के लिए प्रेरणा की नई मिसाल पेश की है.