देहरादून. वैश्विक महामारी कोरोना ने देश में लगातार बढ़ने की गति पकड़ी हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस सबके बीच उत्तराखंड के लिए कल का दिन राहत भरा रहा और कोरोना का कोई भी प्रदेश में नया मामला नहीं आया. राज्य में कुल मरीज़ 46 हैं, जिनमें से 19 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. कल भी उत्तराखंड में एक और व्यक्ति कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. पूरे प्रदेश से 277 रिपोर्ट आई नेगेटिव आई.
उधर, देशभर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 20 हजार हो गई है. 19 हजार 984 लोग कोरोना से संक्रमित बताए गए हैं. कोरोना के कहर में 640 लोगों की जान जा चुकी है. 3870 लोग ठीक होकर नई जिंदगी पा चुके हैं. कोरोना के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5218 लोग संक्रमित हैं और कोरोना के कारण महाराष्ट्र में 251, दिल्ली में 47 लोगों की जानें गई हैं, जबकि अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 640 लोगों की मौत हो चुकी है.