देश और दुनिया में चल रहे कोरोना महामारी के बीच लाकडाउन में मोबाइल फोन सबसे अधिक टाइमपास का जरिया बन गया है. व्हटसेप के अधिकांश ग्रुपों ने अफवाह न फैलें ग्रुप की सेटिंग बदल रखी हैं और खाली समय में डिजिटल चर्चाओं के दौर थमे हुए हैं. लोग घर बैठे बैठे लॉकडाउन के दौरान जमकर ऑनलाइन गेमिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. लाकडाउन में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या में करीब 10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. लोग विनजो, लूडो और कैरम जैसे इंडोर गेम्स खूब खेल रहे हैं. फेसबुक ने भी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया गेमिंग ऐप लॉन्च किया है. इसे फेसबुक गेमिंग (FaceBook Gaming) नाम दिया गया है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अब उपलब्ध है. प्ले स्टोर पर आते ही यह ऐप 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है.