बड़कोट. अब 3 मई को करीब आने कम ही समय बचा है, लेकिन लाकडाउन खुलने को लेकर कई लोगों को अभी भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि कई लोग जंगलों के रास्ते पैदल चलकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में 6 मजदूरों के जंगल के रास्ते उत्तरक़ाशी जनपद के बड़कोट पहुंचने की खबर है.
यह मजदूर सहारनपुर के हैं और उत्तरक़ाशी के नाकुरी से पैदल जंगल के रास्ते बड़कोट पहुंचे हैं. सरकार की चेतावनी के बाद भी कई ठेकेदार अपने मजदूरों को खाना नहीं दे रहे हैं और इन मजदूरों के साथ भी ऐसी ही घटना हुई है. ठेकेदार द्वारा राशन और मजदूरी न मिलने के कारण ये मजदूर भारी बारिश में भी घर की ओर जंगल से ही निकल पड़े. यहां पहुंचे मजदूरों को बडकोट में एक सामाजिक संस्था के लोगों और थाना प्रभारी ने पहले नास्ता कराया, उसके बाद उनके रुकने की व्यवस्था की. यहां बडकोट इन मजदूरों के भोजन सहित सभी व्यवस्था किये जाने के जरूरी दिशा निर्देश स्थानीय प्रशासन ने दिए हैं.