देहरादून. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी के अवसर पर अपनी जन्मभूमि लौटे प्रवासी उत्तराखंडियों के स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की कामना करते हुए एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। मुख्यमंत्री जी ने कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड लौटे लोगों के नाम गढ़वाली में लिखे पत्र में कहा है कि आपने जिस तरह से देश विदेश में रहकर अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है उसी तरह की मेहनत अब आप अपने गांव घर में भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इससे आपका परिवार और प्रदेश खुशहाल होगा. मुख्यमंत्री जी ने पत्र में लिखा कि हमारे पूर्वजों ने जिस खेती पर हमें पाला पोसा, आज वही खेती हमारी भागम भाग के कारण बंजर हो रखी है, इसलिए अब समय आ गया है कि हम उस खेती को फिर से उपजाऊ बनाएं. मुख्यमंत्री जी ने लिखा कि आज हमारी खेती के अन्न की मांग पूरी दुनिया दुनिया में है. कोदो, झंगोरू, दाल, गहथ, जख्या, जौ तिल, भंगलो, भंगजीर, शहद, घी, डांडो में होने वाला बुरांश जूस आदि सभी चीज की बहुत मांग है.
मुख्यमंत्री जी ने पत्र में सरकार की होम स्टे, वीर चंद्रसिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, बागवानी संरक्षित खेती, उद्यानिकी, सब्जी उत्पादन, मसाला फसलों के उत्पादन, दलहन, योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री जी ने लिखा कि आप अपने घर में रहकर जो भी काम करना चाह रहे हैं सरकार आपकी पूरी तरह मदद करने के लिए तैयार है. आप अपने मनचाहे काम के लिए विकासखंड कार्यालय या जिला मुख्यालय के आजीविका सेल से सहायता ले सकते हैं. मुख्यमंत्री जी ने पत्र में एक नंबर 01368223084 को भी साझा करते हुए लिखा कि आप इस पर भी जानकारी ले व दे सकते हैं.