पौड़ी. जहां कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के बीच उत्तराखंड के लाखों कर्मचारी मानवसेवा की ऊंची मिसाल पेश कर रहे हैं वहीं एक पटवारी और दो पीआरडी जवानों के कारनामों ने लोगों को शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि इन तीन कर्मचारियों ने पौड़ी जनपद के खिर्सू स्थित बासा स्टे होम में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. यह एक राजस्व उप निरीक्षक यानी पटवारी है और दो पीआरडी कर्मी हैं जो पौड़ी थाने में तैनात हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक बासा होम स्टे खिर्सू से राम बहादुर बुढाक्षेत्री आदि की ओर से लूट की शिकायत की गई थी. आरोप है कि कार संख्या 8792 में सवार दो वर्दीधारियों सहित कुल 03 व्यक्तियों उनके साथ मारपीट की. साथ ही दो मोबाइल फोन व 14000 रूपये की नगदी लूट ली.
पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की. प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया. पूरी पड़ताल के बाद (कार) स्वामी राजस्व उ.नि. गगवाडस्यूं सुनील रावत निवासी निकट सैंट थॉमस स्कूल पौडी से दबोचा गया. बाद में उसके साथी घटना में सम्मिलित पीआरडी रविन्द्र कुमार और उमाकान्त को भी पौडी क्षेत्रान्तर्गत बुआखाल से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने लूट का सामान व नकदी भी बरामद की गई है.