ऋषिकेश. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद इस कर्मचारी को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व उसे बुखार की शिकायत हुई थी. जिस पर उसका ब्लड सैंपल लिया गया था.
ड्यूटी के दौरान वह किस-किस के संपर्क में रहा इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. ऋषिकेश के एम्स जैसे संस्थान में कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से एम्स परिसर ही नहीं बल्कि प्रशासन में भी हड़कंप मचा है. इस कर्मचारी से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रशासन के द्वारा एकत्र की जा रही है. राज्य में कल तक कुल 48 कोरोना संक्रमित थे और कल किसी भी नए मरीज के नहीं आने के कारण राज्य में राहत की उम्मीद बनी थी. राज्य में 26 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.