ऋषिकेश. यहां एम्स अस्पताल में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन और भी सक्रिय हो गया है. आज पुलिस अधिकारियों ने यहां एम्स के डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोरोना से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने यहां कोरनटाइन क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.
एम्स अस्पताल ऋषिकेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति मिलने पर, डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देशन पर यहां बैठक की गई. एम्स अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक में पुलिस अधीक्षक देहात परमेन्द्र डोबाल व सीओ ऋषिकेश बीरेंद्र सिंह रावत उपस्थति थे. यहां कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों के रहने वाले स्थान शिवा- एनक्लेव का निरीक्षण किया गया. शिवा एनक्लेव के चारों ओर से बल्ली व बैरियर की सहायता से बेरिकेटिंग प्रवेश निषेध का बैनर लगवाया गया.
क्षेत्र में निगरानी हेतु पुलिस बल नियुक्त कर जरूरी निर्देश दिये गये. बैठक में एसडीएम प्रेमलाल टम्टा, कोतवाल रितेश शाह, प्रोफेसर यू.बी. मिश्रा, डीन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, डॉ मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक, डॉ. अंशुमान गुप्ता, डेप्युटी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, डॉक्टर मधुर उनियाल नोडल ऑफिसर कोविड-19 डॉक्टर श्रीपर्णा बासु, डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल व मिस्टर पंकज राणा एस.ए.ओ उपस्थित थे.