दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान जहां ग्रीन जोन हैं वहां 50 फीसदी बसें चलेंगी.
देश में 130 रेड जोन वाले जिले हैं. ऑरेंज जोन में 284 जिले हैं और ग्रीन जोन में 319 जिले हैं.
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ाया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है.
ग्रीन ज़ोन में 50 प्रतिशत बसें चलेंगी. ऑरेंज ज़ोन में जिन गतिविधियों की इजाज़त दी गई है उसके लिए गाड़ी चल पाएगी लेकिन उसमें 1 ड्राइवर के अलावा 2 पैसेंजर बैठ सकेंगे. ऑरेंज ज़ोन में मोटरसाइकल पर पीछे बैठने की इजाज़त होगी.
देहरादून और नैनीताल आरेंज जोन में
- सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है.
- सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
- स्कूल, कालेज, माल, होटल बंद रहेंगे
- ग्रीन जोन में 50 फीसदी बसें चलेंगी
- हवाई सेवाएं बंद
- ग्रीन और ओरेंज जान में आनलाइन डिलीवरी को मंजूरी
- रेड जोन में आईटी क्षेत्र को छूट
- आरेंज जोन में टैक्सी चलेगी, टैक्सी में एक आदमी सफर कर सकेगा
- कोई भी राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम नहीं होगा
- निजी कार में 3 लोग बैठ सकेंगे
- मुंबई, पुणे रेड जोन में ही
- 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन चला.
- 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिनों के लॉकडाउन
- इस बार गृह मंत्रालय के जरिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है
- मीडियाकर्मी रेड जोन में काम कर सकते हैं
- सभी जोनों में सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा
- बाइक पर अब दो लोग जा सकते हैं
- 21 दिन में कोई केस नहीं आने पर ग्रीन जोन बनेगा
- डाक्टर के पास जा सकेंगे
- OPD खुलने की इजाजत
- सभी जोन में खुल सकेंगी शराब व पान की दुकानें
- फंसे लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी
MHA amends Para 11 of the #lockdown extension order, ‘in Orange Zones, in addition to activities permitted in Red Zone, taxis & cab aggregators will be permitted with 1 driver & 2 passengers only’. https://t.co/iACNHIxblO
— ANI (@ANI) May 1, 2020