कोटद्वार. गृह मंत्रालय की गाइडनाइन के बाद राज्य सरकारें अपने राज्य में फंसे लोगों और अन्य राज्य में फंसे अपने लोगों को लाने ले जाने के लिए जुट गई हैं. उत्तराखंड सरकार भी जहां देश के अन्य भागों से अपने राज्यवासियों को वापस गांव लाने की व्यवस्थाओं में जुट गई है वहीं राज्य के अंदर ही अन्य जिलों में फंसे लोगों को घर तक पहुंचाने के काम में लग गई है. इसी कड़ी में देहरादून से 150 लोगों को लेकर परिवहन निगम की 6 बसें कल कोटद्वार पहुंची.
प्रशासन इन सभी लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने के काम में जुटा है. इन सभी लोगों को सबसे पहले ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मैदान के पंचायत घर में ठहराया गया है. जहां मेडिकल चैकअप के बाद परिवहन निगम की बसों से उनके घर भेजा गया. ये सभी फंसे लोग देहरादून में यलो जोन में थे और अब ग्रीन जोन लाये गए हैं, इसलिए इन्हें 14 दिन होम क्वारन्टीन में रहना होगा . नगर की सामाजिक संस्था करुणा सेवा समाज द्वारा की गई है सभी लोगों के लिए चाय पानी व खाने की ब्यवस्था की गई.