दिल्ली. देशभर में आज से लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया. यह लाकडाउन 17 मई तक चलेगा. इस लाकडाउन में रेड, आरेंज, ग्रीन जोनों में कई तरह की छूट भी दी गई हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब शादी समारोह में 50 लोगों को शामिल होने की छूट मिल सकेगी. लेकिन यह छूट शर्तों के साथ होगी, यानी इसके लिए अनुमति लेनी होगी.
शादी समारोह के लिए यह व्यवस्था देश के किसी भी जोन के लिए है, लोग विवाह समारोह के लिए इजाजत लेकर 50 लोगों को शामिल कर सकते हैं. इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि नियमों को पालन करना जरूरी होगा. देशभर में राजनीतिक-धार्मिक कार्यक्रमों पर अब भी रोक जारी है. इस लाकडाउन में उत्तराखंड में दुकानें, आफिस सुबह 10 बजे से 4 बजे शाम तक खुली रहेंगी और दूध, सब्जी आदि की दुकानों को सुबह 7 बजे से खोलने की अनुमति होगी. लेकिन शाम 4 बजे सभी आफिस दुकानें बंद होंगी.
नई गाइड लाइन में अंतिम संस्कार के दौरान 20 लोगों के ही मौजूद रहने की इजाजत है. इसके साथ ही शराब की दुकाने भी आज से खुल रही हैं.
देश के 130 जिले रेड जोन में हैं
– 284 जिले ऑरेंज जोन में और
– 319 जिले ग्रीन जोन में हैं.