देहरादून. उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने आज एक वीडियो प्रेस ब्रीफिंग में देश के अन्य भागों में फंसे लोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने अन्य प्रांतों में सभी फंसे सभी लोगों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सरकार सभी फंसे लोगों को वापस उत्तराखंड लाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइनों के मुताबिक सरकार सभी फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 1 लाख 64 हजार लोगों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी ने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, जम्मू से लोगों को बसों से उत्तराखंड लाया जा रहा है और शीघ्र महाराष्ट्र और गुजरात से भी रेल के द्वारा लोगों को उत्तराखंड लाया जाएगा. सरकार की ओर से उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी लोगों का यात्रा व्ययभार राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने सभी फंसे लोगों से अपील की कि आपने संकट के दौरान जो परेशानी, त्याग झेला है राज्य सरकार आपकी यह तकलीफें महसूस करती है और आपको राज्य में वापस लाने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को सूची भेज दी गई है.
मुख्य सचिव ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात के सूरत, अहमदाबाद आदि स्थानों से रेल के द्वारा लोगों को उत्तराखंड लाने की तैयारी चल रही है और जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं उन्हें सरकार उनके घर तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि घर वापसी को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार धीरे धीरे सभी व्यस्थाएं कर रही है, क्योंकि जो लोग वापस गांव आएंगे उनके स्वास्थ्य परीक्षण, गाइडलाइन के अनुसार परिवहन व्यवस्था की जा रही है.
विदेश से घर आने वालों को भी लाएंगे
उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी ने बताया कि देश ही नहीं विदेश से भी जो लोग उत्तराखंड वापस आना चाह रहे हैं उन्हें भी सरकार वापस लाने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय से भी संपर्क कर व्यवस्था की जा रही है. विदेश से गांव आने के लिए जो लोग उन देशों में अपने राजदूत कार्यालय को सूचना देंगे उस सूचना के जरिए उन्हें भी सरकार उन देशों से उत्तराखंड लाएगी और 14 दिन क्वारंटीन रखने के बाद उनके स्वास्थ्य की निगरानी की व्यवस्था की जाएगी.