दिल्ली. कोविड-19 संक्रमण के चलते आज देश भर लोग जगह-जगह फंसे हैं. लोगों के खाने कमाने के साधन बंद हो चुके हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए तमाम सामाजिक संगठन आगे आए हैं. इस कड़ी में कोविड-19 की विकट परिस्थिति में दिल्ली पैरामेडिकल व मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीपीएमआई) के अध्यक्ष एवं समाज सेवी विनोद बछेती लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों के प्रमुख मददगार बनकर आगे हैं. जो इस संकट के समय में हर उस जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़े होकर मदद कर रहे हैं, जो व्यक्ति इस संकट के समय में लॉकडाउन में फंसा है, जिसके पास दून जून की रोटी हासिल करने का साधन मौजूद नहीं है.
विनोद बछेती इस संकट के समय में देश की राजधानी में फंसे हजारों जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा चुके हैं और यह कार्य निरंतर जारी है. गुरुवार को दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित गढ़वाली मौहल्ले में डीपीएमआई के सौजन्य से लगभग बीस जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी. इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय स्वंय संघ के विभाग कार्यवाह महिपाल जी, गीता कालोनी के जिला प्रचारक अमन जी और समाजसेवी नवीन काला जी भी मौजूद थे. जिन्होंने इन गरीब और असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की.
इस मौके पर समाज सेवी विनोद बछेती ने कहा कि इस संकट के समय में यह हमारी एक छोटी सी कोशिश है कि हम उन लोगों तक मदद पहुंचाएं, जिन लोगों के पास आज के समय में अपना परिवार चलाने के लिए कोई काम नहीं है. लक्ष्मी नगर में निवास करने वाले ऐसे ही कुछ परिवारों को आज हमने इस परिपेक्ष में मदद पहुंचाई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी समाजसेवी विनोद बछेती कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे हजारों परिवारों तक मदद पहुँचा चुके हैं.
जगमोहन आजाद