घनसाली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच गांव वालों ने भी गांवों की सुरक्षा को लेकर प्रबंध व निगरानी करनी शुरू कर दी है. घनसाली क्षेत्र के अंर्तगत भिलंगना ब्लाक की ग्रामसभा दोणी पल्ली ने ग्राम सभा के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग कर दी है. ग्रामसभा दोणी, पल्ली के सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ग्राम सभा में कोई अनजान व्यक्ति न आए इसके लिए एंट्री गेट रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. इस समय ग्राम प्रधान दोणी, पल्ली तथा क्षेत्र पंचायत मौजूद थे.
यहां ग्रामसभा के सभी व्यक्तियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक दिन हर मोहल्ले से 2 व्यक्ति की ड्यूटी रहेगी. ताकि सुबह 8:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक की बाहरी व्यक्तियों का आवागमन ना हो. अगर कोई बाहरी अनजान व्यक्ति गांव में घुसने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जा सकती है. गांव वाले बैरिकेडिंग पर बिना शुल्क ड्यूटी करेंगे. बताया गया कि ग्राम सभा दोणी, पल्ली के प्रधान की आज्ञा के बगैर कोई भी बाहरी व्यक्ति का ग्राम सभा में आना निषेध है.
लिखवार गांव में पोस्टर चस्पा किये
उधर, प्रधान लिखवार गांव के श्री चन्द्रशेखर पैन्यूली जी ने जानकारी दी कि लिखवार गांव, ब्लॉक प्रतापनगर में कोविड 19 कोरोना महामारी, लॉक डाउन तृतीय चरण में प्रवासियों के गांव आगमन पर गांव आने वाले प्रवासियों को कोरोना काल में सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही क्वारन्टीन किये गए लोगों को आज ग्राम पंचायत लिखवार गांव में ग्राम प्रधान/कोविड 19 निगरानी समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पैन्यूली की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ANM मुक्ता पँवार, आशा कार्यकत्री विजयलक्ष्मी रावत और आंगनवाड़ी सहायिका सरिता पैन्यूली ने बाहर से 4 मई के बाद गांव आये लोगों से सम्पर्क करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें सतर्कता बरतने को कहा. साथ ही जो लोग घर आये उनके घरों पर जनजागृति हेतु कोविड 19 के पोस्टर भी चस्पा किये.