देहरादून. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी ने आज फिर मीडिया ब्रीफिंग करते हुए कोरोना और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की ताजातरीन जानकारी दी. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टीव केस 17 ही रह गए हैं. आज 06 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक हो गए हैं.
राज्य में कोरोना के मामले, दोगुना होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. अब यह दर बढ़कर 96 दिन हो गई है. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 में रिकवरी रेट 74 प्रतिशत है. प्रदेश में एक समय कंटेनमेंट जोन 21 हो गए थे जो कि अब घटकर 07 रह गए हैं. इनमें 5 देहरादून, 01 हरिद्वार और 01 ऊधमसिंहनगर में हैं. इस प्रकार राज्य में कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयास सफल हो रहे हैं.
-
कोरोना अपडेट शुक्रवार शाम
- शुक्रवार को उत्तराखंड में दो नए मामले आये.
- 347 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव.
- 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर गए अपने घर.
- 17 मरीजों का चल रहा इलाज.
- कुल 63 मरीजों में से 45 मरीज हो चुके स्वस्थ्य.
- उत्तराखंड में कोरोना मरीजो के स्वस्थ्य होने की दर है 73.77 प्रतिशत.
- राज्य में 1251304 लोगों ने आयोग्य सेतु एप्प किया डाउनलोड.