11 मई सूरत से काठगोदाम
12 मई सूरत से हरिद्वार
11 मई पुणे से भी ट्रेन
सूरत. उत्तराखंड वापसी के लिए कई दिनों से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है. 11 मई को कुमाउं मंडल के लोगों के लिए प्रात: 4 बजे सूरत से काठगोदाम के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसी प्रकार गढ़वाल मंडल के यात्रियों के लिए 12 मई को सूरत से दूसरी स्पेशल ट्रेन हरिद्वार के लिए चलेगी. हरिद्वार के लिए ट्रेन को चलने का समय शीघ्र बताया जाएगा. मुंख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्रसिंह रावत जी ने वीडियो संदेश जारी कर यह सूचना दी.
मुख्यमंत्री जी ने गांव लौटने वाले सभी प्रवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग गांव आ रहे हैं, वे सरकार के नियमों को पालन करें. यात्रा के दौरान बार बार साबुन से हाथ धोते रहें. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांव आकर भी स्वास्थ्य संबंधी सुझावों का पालन करें. मुख्यमंत्री ने सरकार के अनुरोध पर प्रवासियों के लिए ट्रेन शुरू करने के लिए रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल जी का धन्यावाद भी दिया. साथ ही गुजरात में प्रवासी उत्तराखंडियों की मदद करने वाले समाजसेवियों का भी आभार जताया.
11 मई को पुणे से भी ट्रेन चलने की सूचना है। सिर्फ जिन्हें पुलिस सूचित करेगी वही लोग अपने पुलिस स्टेशन जाएं। पुलिस खुद उन लोगों को स्टेशन लेके जाएगी।