पुणे. कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी द्वारा सूरत से काठगोदाम और हरिद्वार के लिए ट्रेनों की जानकारी देने के संबंध में पुणे की ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं होने के बारे में हैरानी जताई जा रही है. इस बात को लेकर आम जनमानस में चर्चा है कि मुख्यमंत्री जी को प्रवासियों की घर वापसी के सही मामलों, ट्रेनों की जानकारी ही नहीं है. जिस समय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी अपने वीडियो संदेश में सूरत से काठगोदाम और हरिद्वार के लिए ट्रेनों की जानकारी दे रहे थे उससे पहले ही पुणे के लोगों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपने पुलिस स्टेशनों के जरिए लोगों को 11 मई सुबह 6 बजे नजदीकी पुलिस स्टेशन में आकर पुणे से हरिद्वार की ट्रेन चलने की सूचना दे दी थी. जबकि मुख्यमंत्री जी को इस बारे में संभवत्: कोई जानकारी ही नहीं थी कि महाराष्ट्र के पुणे से भी ट्रेन 11 मई को दिन 1 बजे उत्तराखंड के लिए रवाना हो रही है. जब पल पल फंसे लोग सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों, जारी संदेशों का इंतजार कर रहे हों, तब उन्हें इस संवेदनशील समस्या के समाधान की जानकारी नहीं होना, चिंताजनक माना जा रहा है.
महाराष्ट्र सरकार का जताया आभार
प्रवासी समाज के कई लोगों ने इस बात के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया है और उत्तराखंड सरकार की इस प्रकार की अनविज्ञता पर हैरानी जताई है.
बतादें कि पुणे से आज एक ट्रेन हरिद्वार के लिए जा रही है और खबर लिखे जाने तक यह सभी लोग ट्रेन में बैठ चुके हैं और सुबह इन सभी की स्क्रीनिंग हुई, महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें नाश्ता आदि देकर सरकार की बसों से निशुल्क स्टेशन तक पहुंचाया.
उल्लेखनीय है कि काठगोदाम के लिए भी आज सुबह सूरत से ट्रेन रवाना हो गई है और एक ट्रेन कल हरिद्वार के लिए भी सूरत से रवाना होगी.