मुंबई. मुंबई में फंसे लोगों के लिए मुंबई से उत्तराखंड ट्रेन चलाने की मांग को लेकर आज हिमालय पर्वतीय संघ के सदस्य श्री माधव सिंह राजपूत ने महाराष्ट्र के राजपाल भगत सिंह कोश्यारी जी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुम्बई से उत्तराखंड तक ट्रेन चलवाने पर विस्तृत चर्चा की, जिस पर राज्यपाल जी ने आश्वस्त किया कि मुम्बई से ट्रेन जल्द ही लगाई जाने वाली है. राज्यपाल ने श्री माधव सिंह राजपूत द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुना और तुरंत उस पर संज्ञान लेते हुए माननीय श्री पीयूष गोयल जी (रेलवे मंत्री भारत सरकार) से बात की. रेलवे मंत्री ने कहा कि जितनी भी ट्रेन चाहिए उनकी व्यवस्था कर दी जाएगी, फिर माननीय राज्यपाल महोदय ने उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार से भी इस विषय पर बात की. उन्होंने कहा जल्द से जल्द सरकार इस पर निर्णय लेने वाली है.
राशन आदि देने सरकार करेगी मदद
श्री माधव सिंह राजपूत ने राज्यपाल को मुम्बई में प्रवासियों को सहयोग करने वाले सभी संस्था व समाजसेवी के नाम का जिक्र कर उन्हें अवगत कराया. राज्यपाल महोदय ने कहा कि जिन्हें भी राशन की आवश्यकता है, कृपया उनकी नाम की सूची उन्हें दें, ताकि सरकार द्वारा उन तक राशन पहुंचाई जा सके. राज्यपाल ने एक महत्वपूर्ण बात कही कि जितने भी हमारे प्रवासी यहां फसे हैं, या जो उत्तराखंड जाना चाहते हैं, वो सभी धैर्य बनाये रखें, जल्द ही ट्रेन की व्यवस्था होने वाली है और सभी संस्था और समाजसेवी का आभार भी व्यक्त किया.
समाजसेवी संस्थाएं जुटी हैं संवाद में
प्रवासियों की सामाजिक संस्थाएं काफल फाउंडेशन, कौथिग फाउंडेशन व प्रवासी सहयोगी टीम, मुम्बई के सदस्य (श्री मोहन चंद्र जोशी जी, श्री चामू सिंह राणा जी, श्री माधव सिंह राजपूत जी, श्री नवीन चंद्र भट्ट जी, श्री कुंदन गरिया जी एवं श्री प्रदीप रावत जी व टीम), मुम्बई से उत्तराखंड ट्रेन चलवाने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं. मुम्बई से ट्रेन की व्यवस्था के बारे में इस टीम ने श्री गोपाल गोस्वामी जी (सूरत) से बात की और उन्होंने हमें बताया कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार मुम्बई से उत्तखण्ड ट्रेन की व्यवस्था कर रही है. राज्यपाल जी से संवाद के मुताबिक जल्द ही मुबई से उत्तराखंड हरिद्वार व हल्द्वानी के लिए ट्रेन लगेगी. धैर्य बनाये रखें.