देहरादून. टिहरी गढ़वाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज टिहरी की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. अब उत्तराखंड के हरदिल अजीज और तेजतर्रार आइएएस अधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल टिहरी के जिला अधिकारी होंगे. टिहरी में आज जिस तरह कोरोना के मामले बढ़े हैं और बड़ी संख्या में प्रवासी गांव लौट रहे हैं, ऐसे में यहां जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी की नियुक्ति की खबर से कोरोना का गम खुशी में बदल गया है. श्री मंगेश घिल्डियाल की नियुक्ति से जनपद के निवासियों ने खुशी व्यक्त की है.
आज टिहरी जनपद में 6 कोरोना मरीजों के आने से हड़कंप मच गया था और बाजारों में सन्नाटा पसर गया था. लेकिन जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी की नियुक्ति की खबर ने यहां के लोगों को खुशी से झुमा दिया है. उत्तराखंड शासन में आज बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसमें आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमायूं आयुक्त बनाया गया है. वहीं आईएएस दीपेंद्र चौधरी को कमिश्नर परिवहन के रूप में भेजा गया है. आईएएस मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है और उनके स्थान पर आईएएस वंदना को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का चार्ज दिया गया है. साथ ही आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल की भी सूचना है.