मुंबई. 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा के बाद रेल मंत्रालय ने टिकटों की बुकिंग को भी आसान कर दिया है. आज 22 मई यानी शुक्रवार से अब लोग विभिन्न जोनों के अनुसार कुछ रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट खरीद व कैंसिल कर सकते हैं. कोरोना वायरस के चलते पहले सिर्फ रेलवे की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से ही टिकट लेने की सुविधा थी अब यात्रियों के लिए काउंटर से भी टिकट बुक करने के कई विकल्प हैं.
जानकारी के मुताबिक इन 200 ट्रेनों के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK) से टिकट बुक किए जा सकेंगे. IRCTC के आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक व कैंसिल हो सकेंगे. टिकट लेते समय काउंटर पर यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.
सेंट्रल रेलवे
यह टिकट काउंटर विभिन्न जोनों के हिसाब से खुलेंगे. हम मुंबई की बात करें तो सेंट्रल रेलवे के अनुसार, सीएसटी पर चार काउंटर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर 3 काउंटर, दादर में 2 काउंटर, थाणे में 2 काउंटर, कल्याण में 2 काउंटर, पनवेल में 2 काउंटर, बदलापुर में 1 काउंटर से टिकट खरीदे व कैंसिल किए जा सकेंगे.
The list of PRS counters to be open from 22.5.2020 onwards on Central Railway is 👇 pic.twitter.com/L7YCAcG5z9
— Central Railway (@Central_Railway) May 21, 2020
वेस्ट्रन रेलवे
मुंबई सेंट्रल में 2 काउंटर, चर्चगेट में 2 काउंटर, वसई रोड में 2 काउंटर, वलसाड़ में 2 काउंटर, सूरत में 2 काउंटर, नंदूरबार में 2 काउंटरों से टिकट खरीदे व बुक किए जा सकेंगे.
पश्चिम रेलवे पर 31 स्टेशनों पर आरक्षण कार्यालयों के 41 काउंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग व हाइजीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आरक्षण का कार्य 22 मई, 2020 से शुरु हुआ। इनकी सूची निम्नानुसार है – pic.twitter.com/uMRLC1BKOe
— Western Railway (@WesternRly) May 22, 2020