दिल्ली. देश के विभिन्न भागों से घर जाने की दौड़धूप में लगे लोगों की मुश्किल आने वाले दिनों में कम होने के आसार हैं. भारतीय रेल आने वाले 10 दिनों में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, लेकिन मजदूरों और अन्य प्रांतों में फंसे लोगों के अपने घर वापस लौटने के लिए यह पर्याप्त नहीं हुआ है. अब देश में रेलवे और रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है. एक जून से सौ जोड़ी ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी, जिनके टिकट काउंटर से भी मिल रहे हैं. अब अगले 10 दिनों में 2,600 और ट्रेनों के संचालन की योजना है.
Indian Railways to operationalise 2600 More Shramik Special Trains in next 10 days.The decision is going to benefit around 36 lakhs stranded migrants.Indian Railways has run 2600 Shramik Special Trains in last 23 days.https://t.co/Aeh4QrHogZ#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/GphzRrXAjm
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 23, 2020