देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना का कहर प्रचंड गति से आगे बढ़ रहा है. आज शाम होते-होते 31और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आ गई. राज्य में दिन में जो संख्या 438 थी, वह रात होते-होते 469 पर पहुंच गई है. बता दें कि अब महाराष्ट्र से गांव जाने वाले लोगों के साथ सबसे ज्यादा कोरोना उत्तराखंड पहुंच रहा है.
आज शाम की इस रिपोर्ट में भी पर्वतीय जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रवासी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी के 31 के आंकड़े में टिहरी के सर्वाधिक 11 लोगों में कोरोना मिला है, यह सभी महाराष्ट्र से आए थे. इस आंकड़े के साथ टिहरी जिले के मूल निवासियों में कोरोना 50 के पार चला गया है.
ठीक इसी तरह अभी की रिपोर्ट में 7 लोग ऊधमसिंह नगर के संक्रमित पाए गए हैं और यह लोग भी महाराष्ट्र से आए थे. अल्मोड़ा के 6 लोग भी महाराष्ट्र और गुड़गांव से आए थे. नैनीताल में 3 लोग दिल्ली से, पिथौरागढ़ के 3 अहमदाबाद व नई दिल्ली से आए थे, जो कोरोना पाजिटिव हैं. अभी की रिपोर्ट में 1 मामला देहरादून का है, जो दिल्ली से आया था.