देहरादून. जो लोग उत्तराखंड जाने के लिए मंगलौर, गोवा, रत्नागिरी और नासिक में फंसे हुए हैं. घर वापसी के लिए कल 01 जून को एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. यह ट्रेन मंगलौर, कर्नाटक से सायं 07.00 बजे हरिद्वार को प्रस्थान करेगी और गोवा, रत्नागिरी और नासिक से भी प्रवासियों को लेकर चलेगी.
कल 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
बता दें कि कल 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनें देश भर में शुरू हो रही हैं. इसमें एसी और नॉन एसी ट्रेनें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन रेल गाड़ियों में पहले ही दिन 1.45 लाख से अधिक यात्री यात्रा करेंगे. यात्रा करते समय यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. जिन लोगों के पास रिजर्वेशन/आरएसी टिकट होंगे वे ही स्टेशन के भीतर जा सकेंगे. सफर के दौरान मास्क, मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है. केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में जाने की अनुमति दी जाएगी.
अब रेलवे ने ट्रेनों के लिए टिकट की समय सीमा 120 दिन कर दी है.