देहरादून. राज्य के कैबिनेट मंत्री द्वारा राज्य के कई मंत्रियों, अधिकारियों में संक्रमण फैलाने की आशंका के खिलाफ राज्य में कांग्रेस मुखर हो गई है. उत्तराखंड कांग्रेस की निर्वतमान प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ संक्रमण फैलाने के आरोप में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि राज्य में जिस तरह के हालात पैदा हो गए हैं तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी ने सोशल मीडिया में अपना बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में जिस कानून के तहत सरकार लोगों के ऊपर संक्रमण फैलाने, लाकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर रही है उसी कानून के तहत कैबिनेट मंत्री पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. श्रीमती गरिमा मेहरा ने कहा कि राज्य में आम लोगों के लिए गलग कानून और खास लोगों के लिए अलग कानून नहीं चल सकता. गरिमा दसौनी ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, अधिकारी अगर कोरंटाइन हो चुके हैं, तो यह राज्य के लिए इमरजेंसी हालात बन गए हैं और केंद्र सरकार को तत्काल उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.
उक्रांद ने भी कहा मुकदमा दर्ज करो
राज्य में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की ऐसी ही मांग उक्रांद के युवा नेता गणेश भट्ट ने भी की है. भट्ट ने कहा कि मंत्री जी ने लाकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही कई लोगों में संक्रमण फैलाने का खतरा पैदा किया है, इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए.