रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के अधिकांश कैबिनेट मंत्री कोरोना की आशंका में सेल्फ कोरंटाइन होकर घरों से ही कार्य कर रहे हैं, वहीं राज्य के सहकारिता और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धनसिंह रावत विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं, उपाय योजनाओं पर जरूरी निर्देश देकर कोरोना को परास्त करने की मुहिम में जुटे हुए हैं.
इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री श्री धनसिंह रावत जी ने आज रुद्रप्रयाग जिला सभागार में कोविड के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ के विधायक मनोज रावत, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खनन न्यास अधिकारी भी मौजूद रहे. रावत ने जिले में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे स्थानीय जिला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की और राज्य सरकार द्वारा की जा रही उपाय योजनाओं को क्षेत्र में तत्परता से लागू करने के निर्देश दिए.
बता दें कि उत्तराखंड के 13 जनपदों में एक मात्र जनपद रुद्रप्रयाग ही है, जहां अभी तक कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. जिले में इसी तरह कोरोना को रोकने की पहल को बनाए रखने के लिए अधिकारियों केा निर्देश दिए गए.
कल निर्माणाधीन खिर्सु स्टेडियम एवं बासा-2 का किया निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने कल खिर्सु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड/ निर्माणाधीन खिर्सु स्टेडियम एवं बासा-2 का निरीक्षण किया. साथ ही खिर्सु ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ कोरोना के दृष्टिगत बैठक की गई. सोमवार को खिर्सु ब्लॉक के 4500 परिवारों के लिए ब्लॉक सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधानों के माध्यम से मास्क भेजे गये. कैबिनेट मंत्री श्री रावत ने ग्राम प्रधानों को विश्वास दिलाया की इस महामारी के समय सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
पौड़ी सर्किट हाउस में भी की बैठक
श्री धनसिंह रावत जी ने सोमवार को पश्चात सोमवार को पौड़ी सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय जिला अधिकारियों के साथ स्वरोजगार/कोरोना से संबंधित बिंदुओं पर बैठक की गई, इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उद्यान विभाग,कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.