देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 999 पर पहुंच गई है. राज्य में अब तक 243 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं और कुल मिलाकर खबर लिखे जाने तक राज्य में 746 एक्टिव केस मौजूद हैं.
प्रवासियों की घर वापसी के साथ कोरोना के आंकड़ों में भी दिन ब दिन तेजी आ रही है और यह संख्या हजार के करीब पहुंच गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के मामले में टिहरी जिले के निवासियों के आंकड़ों में भी तेजी बनी हुई है और अब तक टिहरी के 88 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. चिंता वाली बात यह है कि राज्य में अभी के कुल 41 में से 11 नए केस टिहरी जनपद के लोगों के हैं. नैनीताल 261 के साथ राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में से है, जबकि देहरादून में भी 218 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.