नई टिहरी. टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चंबा ब्लाक की 43 और जाखणीधार के 51 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक निधि से क्रय की गई सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन और सोड़ियम हाइेपोक्लोराइट का वितरण किया. विधायक नेगी ने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं की है. हम सभी को मिलकर इस महमारी से बाहर आना है.
मंगलवार को चंबा ब्लाक मुख्यालय में विधायक नेगी ने 43 ग्राम पंचायतों को स्प्रे मशीन और 500 लीटर हाईपोक्लोराइट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सभी को शरीरिक दूरी और शासन के नियमों का पालन करते हुए काम शुरू करना है. सभी ग्राम प्रधानों को प्रवासियों सहित गांव में रह रहे लोगों को मनेरगा के तहत जाब कार्ड निर्गत कर रोजगार देने की बात कही. उन्होंने कहा कि टिहरी जिले में मनरेगा में सबसे ज्यादा प्रस्ताव और धनराशि स्वीकृत की गई है.
डेंगू के साथ फसलों को भी बचाने में भी मिलेगी मदद
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्प्रे मशीन से कोरोना के अलावा डेंगू, चैलाई, उड़द की फसल पर लगाने वालो कीटों से बचाव के लिए छिड़काव कर सकते हैं. कहा कि राष्ट्रीय खाद्य योजना और अंत्योद कार्ड धारकों के अलावा भी सरकार एपीएल के लोगों को 60 किलो राशन उपलब्ध करवा रही है. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, दुग्घ संघ अध्यक्ष जगदंबा बेलवाल, जिपं सदस्य सतेंद्र धनोला, गोविंद सजवाण, धर्म सिंह रावत, पंकज बरवाण, सतेंद्र माही, रेखा तोपवाल, अनीता कोठारी आदि मौजूद रहे.
जाखणीधार ब्लाक में भी दी सामग्री
दूसरी, ओर विधायक ने जाखणीधार ब्लाक मुख्यालय टिपरी में विधायक नेगी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 51 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों सहित अन्य प्रतिनिधियों को विधायक निधि से क्रय की गई सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन, सोडियम हाइपोक्लोराइट और मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर बांटे. उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता और शरीरिक दूरी ही इस बीमारी से वर्तमान में बचाव का एक मात्र उपाय है. विधायक ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मशीनें और जरूरी उपकरण बांटे जा रहे हैं.
उन्होंने प्रधानों से अपील की कि गांव के क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोगों को नियमों का पालन करने, उन्हें पौष्टिक आहर उपलब्ध कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. प्रत्येक प्रवासी को राशन किट भी दी जा रही है. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जिपं सदस्य विनोद बिष्ट, उदय रावत, बीडीओ राकेश नयाल, विनोद चमोली, महाजन पंवार, सत्य सिंह, प्रकाश लाल, रमेश कुमाईं, बबीता कुमाईं, कुलदीप गुनसोला आदि मौजूद रहे.