देहरादून. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर राज्यपाल ने भी अपनी मुहर लगा दी है. भराङीसैण (गैरसैण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है. अब गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की सभी सरकारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. बता दें कि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गैरसैण में आयोजित बजट सत्र में के दौरान गैरसैण को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिसूचना जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य आंदिलनकारियों, मातृशक्ति व शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा.