टिहरी. जनपद टिहरी के लोगों पर कोरोना अभी राहत के मूड में नहीं है. आज भी टिहरी जनपद के 31 मूल निवासियों में कोरोना के नए पोजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से 223 लोग प्रभावित हो चुके हैं. जनपद में 119 एक्टिव केस चल रहे हैं और 104 लोग ठीक हो चुके हैं.
टिहरी के लोगों के आज तक 2788 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 1821 नेगिटिव आए हैं, 685 सैंपल खबर लिखे जाने तक प्रतीक्षारत हैं. आज भी 146 लोगों के सैंपल नेगिटिव आए हैं. टिहरी के 1752 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं और 3339 लोग होम क्वारंटीन हैं. टिहरी में अभी कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
आज 40 लोगों के सैंपल में से 31 पोटिजिव आए हैं. भिलंगना ब्लाक के मूल नागरिक 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जाखणीधार के 02, चंबा 03, नरेंद्रनगर 01, प्रतापनगर 03, थौलधार 10, कीर्तिनगर 1 व जौनपुर के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
जनपद के तीन ब्लाक भिलंगना (5), जाखणीधार (2) , थौलधार (1) में कंटेंमेंट जोन कुल 8 हैं.
राज्य में 1560 हुए संक्रमित, 730 केस एक्टिव
उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या आज दोपहर 02.30 बजे तक 1560 चहुंच गई है. राज्य की रिपोर्ट के अनुसार 808 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 15 मौतों के 730 केस एक्टिव हैं.
कोरोना अपडेट रात 9.00 बजे 1562