घनसाली. आज बुधवार 10 जून को घनसाली उद्योग व्यापार मंडल कार्यकारिणी ने माननीय अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल जी के कुशल नेतृत्व में नव आगंतुक उप जिलाधिकारी महोदय घनसाली श्रीमान संदीप तिवारी जी ( आईएएस) से मुलाकात की. उप जिलाधिकारी जी के साथ मुलाकात के दौरान घनसाली की विभिन्न लंबित समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
व्यापार मंडल ने उप जिलाधिकारी को बस अड्डे का अविलंब निर्माण करवाने, घनसाली बाजार के लिए खतरे का सबब बन चुके चीड़ के पेड़ों का शीघ्रतापूर्वक कटान करवाने, घनसाली के लिए एक सार्वजनिक/खेल मैदान की व्यवस्था करवाने की मांग की. साथ ही घनसाली बाजार में बंद पड़े हैंडपंपों को सुचारू करवाने, बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने आदि समस्या पर अपनी बात रखी. इस दौरान संगठन मंत्री श्री ओम भुजवान, कोषाध्यक्ष श्री चतरसिंह रमोला, श्री रघुनाथ रावत, श्री राजीव गुसाईं और लक्ष्मी सेमवाल जी भी उपस्थित थे.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल जी ने बताया कि उप जिलाधिकारी महोदय ने बड़ी गंभीरता से व्यापार मंडल की मांगों को सुना एवं व्यापार मंडल की सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की. शीघ्र ही उल्लेखित समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही कोविड 19 को मध्य नजर रखते हुए इसके संक्रमण से बचने के उपायों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी. समस्त व्यापार मंडल कार्यकारिणी ने उप जिलाधिकारी का अभिनन्दन किया.