नई टिहरी. टिहरी जिले में 155 लोग अब तक कोरोना से जंग जीत कर घर लौट गए है. जबकि अभी भी जिले में 98 केस कोरोना के एक्टिव हैं. 452 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने का अभी भी स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है. गुरुवार को 30 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
टिहरी जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ है. मुंबई, पुणे, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से आए कोरोना पॉजिटिवों की संख्या गुरुवार तक 253 पहुंच चुकी है. आज 30 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन राहतभरी खबर यह कि 155 लोग अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है.
जिले में सोसाईटी ट्रांसमिशन का अभी तक कोई भी केस नहीं आया है. वर्तमान में 98 केस कोरोना के एक्टिव है. सभी कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग कालेज सुरसिंगधार में आईसोलेट है. 2073 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. भिलंगना ब्लॉक में सर्वाधिक 140, जाखणीधार में 28, प्रतापनगर में 24, थौलधार में 21, नरेंद्रनगर में 11, देवप्रयाग 10, जौनपुर, चंबा में 7-7, कीर्तिनगर में पांच कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं.
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1637
इससे पहले आज दोपहर 2.00 बजे के हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 75 नए संक्रमण के केस राज्य में मिले थे. 75 नए मामलों के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1637 तक पहुंच गया था. यह बात अलग है कि राज्य में अब तक 837 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उत्तराखंड में अभी 778 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में मौत के आंकड़ों पर लगाम लगाने के प्रयास बावजूद 15 लोगों की जान भी गई है. आज के दो बजे के आंकड़ों में फिर टिहरी के 30 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए.