-श्री आशुतोष नेगी
पौड़ी. उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों से कई साल पहले नौकरी और सुख सुविधाओं की तलाश में भारी संख्या में लोग मैदानी इलाकों में चले गए हों, लेकिन आज पहाड़ की कीमत सब पहचानने लगे हैं. कोरोना बीमारी ने अच्छे खासे पैसे वाले लोगों को जान बचाने को पहाड़ों की ओर वापस आने को मजबूर कर दिया है, तो कई हमारे पहाड़ी भाई जो मैदानी इलाकों में छोटी मोटी नौकरियों में थे, अपनी नौकरी गंवा कर पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. अभी कुछ समय पहले पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा के छोटे से बाजार नौगांवखाल में पूर्व सैनिक शाकम्भर रावत जी ने एक सुपर सुपरमार्केट या मॉल खोल दिया है.
कोदा, झंगोरा से लेकर ब्रांडेड सामान तक उपलब्ध
यहां पर पहाड़ी उत्पादों कोदा, झंगोरा, स्थानीय दालों, स्थानीय सब्जियों, मशरूम आदि को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा सभी प्रकार के ब्रांडेड सामान भी यहां उपलब्ध हैं, जिसमें प्रतिदिन प्रतिदिन प्रयोग होने वाले ग्रोसरी आइटम्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ब्रांडेड जूते और कपड़े आदि शामिल हैं. जिनको खरीदने नौगांवखाल के आसपास से ही नहीं पौड़ी शहर और दूरदराज के लोग भी यंहा पहुंच रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में खुला अपने तरह का यह पहला सुपरमार्केट या मॉल है.
समय पहाड़ों के “अच्छे दिनों” का : शाकम्भर रावत
पहाड़ के इतने सुदूर क्षेत्र में सुपर मार्केट या मॉल खोले जाने को लेकर सुपरमार्केट /मॉल के मालिक श्री शाकम्भर रावत जी ने बताया कि निश्चित रूप से मौजूदा समय पहाड़ों के “अच्छे दिनों” का है, जब पहाड़ों के खेतों और मकानों को छोड़कर उत्तराखण्ड से बाहर गये लोग अपने गाँव वापस आकर आज अपने बंजर पड़े खेतों को आबाद कर रहे हैं. गाँव के खण्डहर पड़े मकान आबाद हो रहे हैं और यहां के छोटे-छोटे बाजारों में बड़े शहरों की तरह सुपर मार्केट और मॉल भी खुल रहे हैं. किसी ने ठीक ही कहा है कि कूड़ा भी एक दिन सड़ कर खाद बन जाता है, ये तो अपना खूबसूरत पहाड़ है जो हमेशा स्वर्ग ही था, बस इसे नजरंदाज कर बुरा बना दिया गया था.
(साभार- वरिष्ठ पत्रकार श्री आशुतोष नेगी जी जागो उतराखंड, हिमालयी राज्य उतराखंड के प्रतिष्ठित सप्ताहिक व आनलाइन समाचार पत्र के संस्थापक हैं. इस समाचार पत्र का शुभारम्भ पौड़ी जिले वर्ष 2014 में किया गया.)