नई टिहरी. टिहरी जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए, प्रतापनगर के पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी ने अधिवक्ताओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल को ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन, इनफरा-रेड थर्मामीटर मशीन, एक बड़ी स्प्रे मशीन, एक छोटी स्प्रे मशीन, हैंड सैनेटाइजर लिकुइड, मास्क 500, ग्लब्स 500, हाइड्रोक्लोराइड, एक पीपी किट आदि सामग्री प्रदान की.
विद्वान वर्ग की सुरक्षा सभी का दायित्व
उक्त सामग्री प्रदान करते हुए, श्री विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि अधिवक्ताओं का सीधा संबंध वादकारियों/ जनता से होता है, जिससे उनके संक्रमित होने की अधिक सभावना बनी रहती है. समाज का प्रबल बुद्धिजीवी होने के नाते हम सभी का दायित्व है कि इस विद्वान वर्ग की सुरक्षा के लिए कोरोना संकमण के बचाव के उपाय किये जाने चाहिए. श्री नेगी ने कहा कि देश/प्रदेश में इस संकमण के चलते अधिवक्ताओं ने ही आम लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकारों को माननीय न्यायालयों के आदेशों के माध्यम से एक दिशा निर्देशन प्रदान करवाया है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा के मध्य नजर आवश्यक कारगर कदम उठाए गए.
एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने दिया पूर्व विधायक का धन्यवाद
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी द्वारा अधिवक्ताओं को प्रदान किये गए सुरक्षा किट/सामग्री के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के इस दौर में अधिवक्ताओं के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, इसके बावजूद भी अधिवक्ता अपने स्तर से इस संकट में हर वर्ग की मदद के लिए तैयार हैं. जिले स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन को समय समय पर विभिन्न सुझाव प्रदान कर रहे हैं.
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंनसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए अधिवक्ताओ ने पूर्व विधायक जी का धन्यवाद किया.
कई प्रमुख पदाधिकारी व अधिवक्ता थे मौजूद
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव राजपाल सिंह मियां, उपाध्यक्ष चन्द्रभान राणा, सहसचिव संदीप जोशी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पँवार, वरिष्ठ अधिवक्ता केशर सिह राणा, रघुवीर पँवार, राजेन्द्र डोटियाल, दिनेश चंद्र सेमवाल, मतेंद्र दत्त बहुगुणा, विक्रम सिंह राणा, प्रेम सिह बिष्ट, राजेन्द्र असवाल, सोहन सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र सिंह दुमोगा, आनंद सिह बेलवाल, महावीर प्रसाद उनियाल, रंणजीत सिंह नेगी, दिनेश मियां, जयवीर सिह रावत, गीता राम, संजय घिल्डियाल, नरेंद्र नेगी, रतन थपलियाल, गैरोला, सोहन सिंह बिष्ट, जयप्रकाश पांडे, आनन्द सेमल्टी, वेणी माधव शाह, किशन सिंह रावत, अरविंद खरोला, सोहन सिंह रावत, हुक्म सिह कुट्टी, सावन सिह कैंतुरा, जगतमणि पैन्यूली, दिनेश उनियाल, चिरंजी नॉटियाल, सी. पी. चंद, रविन्द्र सेमवाल, बीना राणा, रोशन आर्य, श्रीमती बीना सजवाण, निवेश बहुगुणा, नरेश पैन्यूली,यशपाल रावत आदि उपस्थित थे.