देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना में और 32 नए मामले सामने आए हैं. आज राज्य में कोरोना पोजिटिव मामलों की संख्या संख्या 1724 हो गई है. 2 और लोगों की मृत्यु के साथ मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है. राज्य में अब तक 947 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं.
32 new #COVID19 positive cases and 2 deaths reported in Uttarakhand today; 52 people recovered today. The total number of positive cases in the state now stands at 1724, including 21 deaths and 947 discharged: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/3kIqU2OaCE
— ANI (@ANI) June 12, 2020
दोपहर 2.30 बजे की अपडेट यह थी
इससे पहले आज दोपहर 2.30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 37 नए मामलों राज्य में आए थे. कुल संक्रमितों की संख्या 1692 तक पहुंच गई थी. राज्य में अब तक 895 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उत्तराखंड में अभी 771 एक्टिव केस थे, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में मौत के आंकड़े भी अब परिवर्तित होने लगे हैं और यह संख्या आज 19 हो गई. आज 2.30 के आंकड़े (कुल 37) में चमोली 3, देहरादून 14, हरिद्वार 6, रुद्रप्रयाग 7, टिहरी 1, ऊधमसिंह नगर के 5 और एक अन्य व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये.