घनसाली. आज डॉक्टर गोविंद रावत (BHMS) रावत क्लीनिक द्वारा तृतीय चरण के 31वें निशुल्क शिविर का शुभारंभ टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी के कर कमलों से घनसाली में किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष श्री परमवीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य चानी श्री प्रदीप जोशी, एडवोकेट श्री लोकेंद्र जोशी घनसाली, श्री धनपाल सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य खवाडा, श्री धन सिंह रावत खवाड़ा, श्री विजय पाल सिंह दोरियाल अध्यापक, श्री नवेद्र सिंह रावत खवाडा, श्री अमृत सिंह व अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे.
निशुल्क दवाइयों का वितरण घनसाली स्मृति नर्सिंग होम डॉक्टर रमेश भट्ट जी के समस्त स्टाफ, वासुलोक होटल में रुके प्रवासियों क्वारंटीन सेंटर में तथा नौटियाल क्लीनिक घनसाली व सार्वजनिक स्थान घनसाली, पेट्रोल पंम्प घनसाली, चमियाला व होटल व्यवसायियों को निशुल्क होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण किया गया. इस अवसर पर बचाव व सावधानी के लिये लोगों को जागरूक किया गया.
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस ) की रावत क्लीनिक विनकखाल इससे पहले बूढ़ाकेदार क्षेत्र में दो चरणों में सफल कोविड 19 बचाव व रोकथाम शिविर आयोजित कर चुकी है. पहले चरण में 15 विभिन्न स्थानों पर व दूसरे चरण में 15 और नए स्थानों पर कुल मिलाकर 30 शिविर संपन्न हो चुके हैं और हजारों लोगों को मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग व रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 बांटी जा चुकी है. अब रावत क्लीनिक तृतीय चरण में लगभग और 20 शिविर आयोजित कर लोगों को निशुल्क दवा, मास्क आदि देने के अभियान में अग्रसर है.