मुंबई. उत्तराखंड के लोकप्रिय संगीतकार और गायक रामेश्वर गैरौला जी का वीडियो गीत “अपड़ा माणी ल्यावा तुम” आज मंगलवार को रिलीज हो गया. यह गीत उनके अपने यूटयूब चैनल रामेश्वर गैरौला आफिसियल पर रिलीज किया गया है. कोरोना के दौर में रिलीज इस गीत में आज के हालात को दर्शाया गया है. जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने दुनिया में कोहराम मचा रखा है, वहीं बीमारी के भय ने सामाजिक, पारिवारिक तानेबाने को भी छिन्न भिन्न कर के रख दिया है.
गांव में जिन अपने ही परिवार के बच्चों के घर आने के संदेश के बाद ही लोग उनके घर आने का दिन गिन गिनकर, पल पल, इंतजार करते थे, आज कोरोना ने इसी अपनत्व की भी परिभाषा को भी बदल दिया है. गीतकार रामेश्वर गैरौला जी ने इन्हीं हालातों को अपने गीत “अपड़ा माणी ल्यावा तुम…” के जरिए बहुत ही सुंदर चित्रण के साथ प्रस्तुत किया है.
गीत में रोजगार के आभाव में प्रदेश गए परिवार के कोरोना में गांव लौटने और गांव के ही लोगों द्वारा कोरोना के भय से उस प्रवासी परिवार को गांव में न घुसने देने की हालिया घटनाओं को बखूबी प्रस्तुत किया गया है. गीत के पहले बोल अपना छं तुम्हारा हम अपणा माणी ल्यावा तुम…रोजगार की खातिर प्रदेश गयां.. मुख न फराकावा तुम…में जहां गांव वाले प्रदेश से घर गए परिवार को रोकने आ जाते हैं, वहीं वह गांव पहुंचा परिवार सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गांव में आने देने की प्रार्थना करता है.
गांव वालों के कंडाली, दरांती से उस परिवार को रोकने के प्रयास और शहर से गांव लौटे परिवार द्वारा अनुनय विनय के बाद गौ मूत्र छिड़ककर उस परिवार को गांव में अलग कमरे में फिर से उसी अपनत्व के साथ रहने की सारी व्यवस्था को वीडियो चित्र गीत में सुखद अंत के साथ प्रस्तुत किया गया है. साथ ही गीत के जरिए सरकार से रोजगार और स्वरोजगार के प्रयास पर जोर देने की बात भी रखी गई है ताकि लोग गांव छोड़ने पर मजबूर न हों.
संकलन रामचमोली व सुरेंद्र बिष्ट का तो बलराम रावत जी का है छायांकन
गीत में गायन और संगीत रामेश्वर गैरोला जी का है. गीत के बोल प्रदीप रावत जी खुदेड़ व नीवन सेमवाल जी के हैं. संकलन रामचमोली जी और सुरेंद्र बिष्ट जी का है. “अपड़ा माणी ल्यावा तुम” में छायांकन- बलराम रावत जी और संपादन हिमी चौहान कहा है. गीत के निर्माता कमल सिंह तोपवाल हैं. डिजिटल पोस्टर बनाया है अनूप रावत ने.
गीत के प्रचार प्रसार में लोकार्पण के त्रिभुवन चौहान व उत्तराखंड का न्यूज पोर्टल UKkhabar.com मीडिया पार्टनर के रूप में सहभागिता निभा रहा है. अन्य मीडिया सहयोग रैबार पहाड़ का के दीपक कैंतुरा का है. गायक रामेश्वर गैरोला के इस गीत में अन्य सहयोगियों में लोक गायिका प्रमिला चमोली जी, सुरेंद्र बिष्ट जी, उदय मंगल रथी जी, सचिदानंद शर्मा जी, दौलत राणा जी, दीपक पंवार जी, बालकृष्ण थपलियाल जी, अमित जी, पत्रकार अर्जुन रावत जी हैं. इस वीडियो गीत में अभिनय उपासना सेमवाल, त्रिभुवन चौहान, पूनम, विपिन सेमवाल, योगिता कालोनी, दिग्विजय चौहान, अंशुमान, अनुष्का व नवीन सेमवाल का है.