घनसाली. उत्तराखंड क्रांति दल ने घनसाली विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर उप जिलाधिकारी घनसाली, टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन दिया है. उपजिला अधिकारी घनसाली को दिए ज्ञापन में घनसाली क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में क्षेत्र की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है.
उक्रांद ने ज्ञापन में मांग की कि यहां क्षेत्र की महिलाओं के लिए गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य देखभाल, जांच की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र में प्रसूति आदि के लिए यह घनसाली की सभी पट्टियों का एक मात्र अस्पताल है, किंतु इस अस्पताल में महिलाओं के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन तक उपलब्ध नहीं है. हालात यह हैं कि अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने के कारण गर्भावस्था के अंतिम महीनों के दौरान भी क्षेत्र की महिलाओं को नई टिहरी या अन्य जगहों पर जाना पढ़ता है.
उक्रांद ने क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में शीघ्र अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने की व्यवस्था की मांग की है. उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में उक्रांद आईटी सेल गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संदीप आर्य, युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष घनसाली राम राणा, कृष्ण चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष, केदार त्रिकोटिया, बबिता गुसाईं, विनोद शाह, गणेश भट्ट नगर अध्यक्ष आदि मौजूद थे.