देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के और 43 मरीजों के मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1985 हो गई है. अभी के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 43 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1230 है. इसके साथ कोरोना के 717 एक्टिव केस राज्य में अभी चल रहे हैं.
कोरोना से 25 लोग राज्य में जान गंवा चुके हैं. आज भी टिहरी के 9 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है और 14 अल्मोड़ा के संक्रमित पाए गए हैं. देहरादून के 4, नैनीताल के 8, पौड़ी 1,रूद्रप्रयाग 2, उत्तरकाशी का 1 व्यक्ति आज की रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव मिला है.
अब तक जिलेवार संक्रमित हुए लोगों की संख्या
देहरादून 507, नैनीताल 348, टिहरी 317, हरिद्वार 238, उधमसिंहनगर 122, अल्मोड़ा 99, पौड़ी 72, पिथौरागढ़ 60, रूद्रप्रयाग 48, चंपावत 48, उत्तरकाशी 40, चमोली 44, बागेश्वर 42