घुत्तू. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत ने भिलंग के एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है. जनपद टिहरी गढ़वाल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पट्टी भिलंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजा में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य की चिंता हमेशा बनी रहती है. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत जी ने क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन दिया है. भिलंग क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य द्वारा लिखा गया यह ज्ञापन आज नवनियुक्त उपजिलाधिकारी घनसाली को क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री भजनसिंह रावत ने दिया है.
ज्ञापन में मांग की गई है यह सीमांत क्षेत्र जो कि चाइना से भी जुड़ा है और यहां की 31 ग्राम पंचायतों की लगभग 50 हजार जनता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजा के भरोसे है. इस एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है. घुत्तू से 3 किमी दूर देवलंग रोड़ पर स्थित क्षेत्र के एकमात्र इस अस्पताल में महिलाओं की प्रसूति के लिए चिकित्सक व एक्स रे मशीन की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है, जिसके आभाव में गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिए यहां से 35 से 40 किमी दूर जाना पड़ता है.
इतना ही नहीं ऐसी आपात स्थितियों के लिए यहां एम्बूलेंस आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को दिए पत्र के जरिए मांग की है कि क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजा में तत्काल महिला प्रसूति चिकित्सक, एक्सरे मशीन व कोरोना से निपटने हेतु प्राथमिक जांच और नियमित एम्बूलेंस सेवा की व्यवस्था की जाए.
उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में पहले MBBS डाक्टर तैनात था किंतु कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी वह काफी समय से यहां से नदारद है. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत ने यह बात जिला सदन में भी और पत्राचार के माध्यम से पहले भी उठाई है लेकिन संकट की इस घड़ी में अभी तक डाक्टर नहीं पहुंचा है.