देहरादून. गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर देशभर में लोगों में चीन के प्रति आक्रोश फूट पड़ा है. उत्तराखंड क्रांति दल ने हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया गया. उक्रांद ने केन्द्रीय कार्यालय (द्रोण चौक) में चाइनीज उत्पादनों का बहिष्कार कर आग के हवाले किया.
सभी चाइनीज कंपनियों के टेंडर रद्द करने की मांग
उक्रांद ने चाइना मुर्दाबाद के नारों के साथ केंद्र सरकार से मांग की कि सभी चाइनीज कंपनियों “शंघाई टर्नल इंजीनियरिंग टेंडर” को तुरंत बर्खास्त करें. इस अवसर पर भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए 2 मिनट को मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में उक्रांद कार्यकर्ता व नेता उमेश खण्डूरी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रमिला रावत, अजीत पंवार चौधरी- जिला सचिव देहरादून इकाई, रैका पट्टी, प्रतापनगर (टि. ग.) आदि मौजूद रहे.