टिहरी. आज जनपद कार्यकारिणी की राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल की ओर से मूल्यांकन कार्य में लगे जनपद के समस्त शिक्षकों सैनिटाइजिंग किट बांटी गई है. मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को सरकार द्वारा सैनिटाइजिंग सुरक्षा किट नहीं दिए जाने के बाद जिला कार्यकारिणी ने सभी शिक्षकों को स्वयं यह किट वितरित किए. जनपद मंत्री टि. ग. लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि प्रशासन एवं विभाग द्वारा यह व्यवस्था के नाम पर केवल खाना पूर्ति ही की गई, लेकिन शिक्षक संघ की जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल शिक्षकों की सुरक्षा और उनके परिवार की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है.
यह प्रयास मूल्यांकन के अगले चरण में भी जारी रहेगा: श्री श्याम सिंह सरियाल
आज एक कार्यक्रम के तहत 350 किट जनपद के दो मूल्यांकन केंद्रों पर वितरित किए गए हैं. जनपद अध्यक्ष श्री श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि जनपद कार्यकारिणी द्वारा यह प्रयास मूल्यांकन के अगले चरण में भी जारी रहेगा और कोविड 19 में कार्य कर रहे शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र और गांवों में क्वारंटाइन केंद्रों पर काम कर रहे शिक्षकों को भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा किट मुहैया करवाई जाए.
उन्होंने कहा हमारे जितने भी लोग मूल्यांकन केंद्र पर कार्य कर रहे हैं तथा जितने भी हमारे साथी अगले चरण में इस कार्य मे सहभागिता करेंगे, हमारा प्रयास रहेगा कि सभी साथियों तक किट पहुंच सकें. राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने सभी लोगों की सुरक्षा और कुशल स्वास्थ्य की कामना की है.
कोषाधिकारी ने दिया शिक्षकों के प्रकरणों पर समाधान का आश्वासन
शिक्षक हित के प्रकरणों के समाधान के प्रयास में आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से भी मुलाकात का प्रयास किया गया, लेकिन कोविड 19 की विषम परिस्थितियों के चलते मुलाकात नहीं हो पाई. जिला कोषाधिकारी से भी आज जनपद कार्यकारिणी द्वारा वार्ता की गई और उप कोषाधिकारी देवप्रयाग द्वारा शिक्षकों के प्रकरणों पर अनावश्यक आपत्ति लगाने के सम्बंध में भी बात की गई, इस पर जिला कोषाधिकारी द्वारा समाधान निकालने और प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल सहित कार्यकरिणी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
जनपद मंत्री टि. ग. लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि प्रशासन और विभाग को मूल्यांकन में नियुक्त शिक्षकों की सुरक्षा का संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन किसी भी प्रकार की सुरक्षा किट मुहैया न कराए जाने के कारण जनपद कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है और कोविड 19 के दौरान हर ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के साथ जनपद कार्यकारिणी हर स्तर पर उनके साथ है. जनपद के शिक्षकों ने शिक्षक हित में जनपद कार्यकारिणी की इस पहल का स्वागत किया है.