विनकखाल. हाल ही में रावत क्लीनिक विनकखाल के डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस ) द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अणुआ, तुगाणा, सुनारगाँव के ग्रामवासियों की 36वें निशुल्क शिविर के तहत थर्मल स्कीनिग की गई. इस अवसर पर (बूस्टर डोज रोग) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि arsenic alb 30 औषधि covid-19 के बचाव हेतु सभी महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को वितरित की गई.
लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए जागरूक किया गया व सभी लोगों को मास्क वितरण किया गया. क्षेत्र के सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए. शिविर में ग्राम प्रधान तुगाणा, सहयोग कर्ता covid-19 निशुल्क शिविर टीम सदस्य धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत खवाडा बासर आदि उपस्थित थे.
श्री बचल सिंह रावत खवाडा अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल के सौजन्य से लगे इस निशुल्क शिविर में ग्राम प्रधान तुंगाणा श्रीमती कविता देवी, ग्राम प्रधान अणुवा श्री दिनेश भजनियाल, ग्राम प्रधान सुनारगांव श्री हरिजन रावत, श्री पूरण परमार अध्यापक, श्री विजयपाल सिह दोरियाल पूर्व प्रधान तुंगाणा, श्री बद्री प्रसाद सेमवाल अध्यापक, श्री समशेर सिंह नेगी, श्री रामचंद्र, श्री जगत किशोर सेमवाल, श्री भरत सिंह दोरियाल, श्री कैलाश बिष्ट, श्री गजेन्दर राणा, श्री धनसिंह राणा अध्यापक, श्री गोविन्द सिंह राणा पूर्व प्रधान,, श्री विजेन्दर सिंह, परमारश्री भाग सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता, तीनों ग्राम पंचायत की आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा समस्त आशा बहिनों व वार्ड सदस्यगण सहयोगियों ने प्रमुख भूमिका निभाई.