देहरादून. आज टिहरी में फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है और यहां अभी की रिपोर्ट में भी 25 लोगों में फिर कोरोना संक्रमण मिला है. अभी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यभर के कुल 50 मामलों में से टिहरी के 25 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. अल्मोड़ा 3, बागेश्वर 7, हरिद्वार 1, नैनीताल 8, पौड़ी 2, पिथौरागड़ 4 लोग संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों को कुल आंकड़ा 2177 पहुंच गया है. अभी और दोपहर के आंकड़ों को मिलाकर आज 75 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला है. दिन की रिपोर्ट में भी टिहरी के 3 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए थे और आज एक ही दिन में टिहरी के 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तराखंड में इससे पहले आज दोपहर 2.00 के हेल्थ बुलेटिन में 25 नए संक्रमितों के मिलने से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2127 पहुंच गई थी. राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी 1423 है और ये सभी ठीक हो चुके हैं. राज्य में दोपहर 2.00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 663 एक्टिव केस थे. जबकि अभी के मामले मिला दें तो अब और 75 लोगों के साथ राज्य में 738 केस हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 66.90 प्रतिशत है.