मुंबई. कोरोना ने एक-एक पल शहर की फ़िजां में रहना मुश्किल कर दिया हो, ऐसे में कहीं से मदद के बढ़ चले हाथ खेत-खलिहानों तक पहुंचा दें, यह जो ख़याल भर था आज पूरा हुआ और हज़ारों चेहरे खिल उठे. सामाजिक पटल पर अर्काजा सिंह, प्रिया शर्मा की मानवीय सरकारों के प्रति गहरे प्रतिबद्ध टीम ने आज कौथिग फाउंडेशन मुंबई के साथ मिल कर 184 प्रवासी उत्तराखंडियों को मुंबई से देहरादून रवाना किया.
कुल यात्रियों में 70 से अधिक यात्री पुणे व आस-पास के परिसर से थे, जिसमें कुमाऊं मित्र मंडल, पुणे व गढ़वाल भ्रातृ मंडल, पुणे का उल्लेखनीय योगदान रहा. योगेश कापरी, आशा भट्ट (मंथन फाउंडेशन), ऋषि बिष्ट, रोहित बिष्ट के प्रयास से व मैथ्यू मट्टम (जीवन रथ ) द्वारा प्रायोजित बसों से पुणे के यात्री मुंबई पहुंचे और प्रख्यात अभिनेता हेमंत पांडे, आय कर आयुक्त श्री नरेन्द्र जंगपांगी, वरिष्ठ अधिकारी आरबीआई प्रयाग रावत की उत्साहजनक उपस्थिति में उत्तराखण्ड रवाना हुए.
कौथिग फाउंडेशन मुंबई से हीरा सिंह भाकुनी, केशर सिंह बिष्ट, सुशील जोशी, तरुण चौहान, विनय बडोनी, कमला बडोनी, दिनेश बिष्ट, प्रवीण ठाकुर, महिपाल नेगी, हरीश दसोनी, धर्मानन्द रतूड़ी, लक्ष्मण ठाकुर, रघु नेगी, सोहन चौहान, अमित चंद व अन्य प्रतिनिधि प्रवासी विदाई के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.