देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के और 23 मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2301 हो गई है. राज्य में ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1450 है. अभी की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा के 5, बागेश्वर के 5, नैनीताल के 5, देहरादून 1, उत्तरकाशी 3 व हरिद्वार के 4 और लोग संक्रमित पाए गए हैं.
3.00 बजे की हेल्थ बुलेटिन
इससे पहले आज दोपहर बाद 3.00 की हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 101 लोग कोविड 19 के संक्रमण से ग्रसित पाए गए. राज्य में 1433 लोग इलाज के बाद कोरोना को हरा चुके हैं, जबकि 27 लोग कोरोना से जिंदगी हार गए हैं. राज्य में दोपहर बाद एक्टिव केस 803 थे. आज दोपहर के मामलों में फिर टिहरी के 24 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि राज्य में आज सर्वाधिक संख्या 33 देहरादून की रही. उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर के 12-12 लोगों में कोविड 19 का संक्रमण मिला. अल्मोड़ा 6, चमोली 7, हरिद्वार 1, पौड़ी 2, रुद्रप्रयाग के 4 लोग आज भी कोरोना पोजिटिव मिले.