चमियाला. युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री अरुणोदय सिंह नेगी का प्रयास रंग लाया है. बार बार अस्पताल की असुविधाओं के लिए आवाज उठाने के बाद अब श्री त्रेपन सिंह नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर चमियाला घनसाली में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लग गई है. अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट डाक्टर अब गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच कर सकेंगी.
इस सुविधा के साथ ही खून जांच, यूरिन जांच, एक्स-रे आदि जांच भी भी अब अस्पताल में हो सकेगी. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री अरुणोदय नेगी ने इन असुविधाओं को लेकर पूर्व में किए गए धरना प्रदर्शन के बाद जिन शर्तों पर प्रदर्शन को स्थगित किया गया था, उन सभी असुविधाओं के बारे में डॉक्टर नीरज से बातचीत हुई.
पूर्व के हॉस्पिटल ऐडमिन श्री अब्दुल्ला से भी इन असुविधाओं को दूर करने के संबंध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री अरुणोदय सिंह नेगी ने आग्रह किया था कि हृदय रोग से संबंधित किसी भी प्रकार की जांच हमारे क्षेत्र में नहीं है, जिसमें ईसीजी और ECHO टेस्ट महत्वपूर्ण हैं और इस विषय पर उनके स्तर से रिपोर्ट भेजने को कहा था. इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में अब कार्य हुआ है, ईसीजी जांच के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा, खून जांच, यूरिन जांच, एक्स-रे आदि जांच के लिए भी क्षेत्रवासियों को कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा.
अपने दादा पूर्व सांसद स्व. श्री त्रेपन सिंह नेगी जी पदचिन्हों पर चलकर उठा रहे क्षेत्र की आवाज
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के जन नायक, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद स्व. श्री त्रेपन सिंह नेगी जी के पौत्र उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री अरुणोदय सिंह नेगी अपने दादा जी के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए लगातार आवाज उठाते आए हैं. श्री अरुणोदय सिंह नेगी ने बताया कि पहाड़ों में हार्ट अटैक की घटनाएं घटित होने पर कोई प्राथमिक जांच आदि की मशीनें नजदीकी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं थी और इस कारण ऋषिकेश देहरादून जाते जाते कई बार मरीज की जान तक चले जाती है. इसलिए मैं लगातार इस प्रयास में लगा रहा था कि स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में ईसीजी मशीन लगे और अब यह मशीन लगने से काफी राहत लोगों को मिलेगी. जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी मांगों पर सकारात्मक रुख अपना कर अस्पताल में मशीनें उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुणोदय सिंह नेगी ने अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.