मुंबई. हिमालय पर्वतीय संघ, मुम्बई द्वारा संचालित गोविंद भारतरत्न पं. वल्लभ पंत हाईस्कूल, असल्फा घाटकोपर को 12वीं तक की मान्यता प्राप्त हो गई है. इससे पहले इस विद्यालय को हाईस्कूल तक कक्षाओं को संचालित करने की उनुमति थी. कार्यकारिणी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार १८/०६/२०२० को महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंडल के अंतर्गत विभागीय शिक्षण उपसंचालक कार्यालय, चर्नी रोड, मुंबई द्वारा हिमालय पर्वतीय संघ को “ भारतरत्न पं. गोविंद वल्लभ पंत हाईस्कूल “के नाम से पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक की कक्षाओं को संचालित करने की मान्यता दी गयी है.
हिमालय पर्वतीय संघ की कार्यकारिणी लगातार पिछले महीनों से विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने के लिए विभाग से पत्राचार कर रही थी. अब 12वीं की मान्यता मिलने पर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए अपने समस्त आजीवन सदस्य, पूरे उत्तराखंड के प्रवासी समाज व हितैषी मित्रगणों का आभार जताया है. कार्यकारिणी ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा हमारा हौसला बढ़ाया है और आगे भी संघ को सभी लोगों से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है.
कार्यकारिणी ने कहा कि आज क़ोरोना महामारी की वजह से हम सभी लोग प्रभावित हुए हैं और इस वजह से नई कक्षाओं को शुरू करने में हमें काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है. कई चुनौतियाँ हैं, लेकिन संघ पूरी तरह से अपनी जिम्मदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. संघ ने सभी से निवेदन किया है कि हमारे बुजुर्गों द्वारा शुरू किए गए हिमालय पर्वतीय संघ की उन्नति में भागीदार बनकर साथ दें.