नई टिहरी. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अपराह्न में कोटी कॉलोनी पहुंचकर नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया. हैलीपेड में अनावश्यक आवागमन को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को हेलीपैड के चारों तरफ 1 सप्ताह के भीतर फेंसिंग करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही हेलीपेड अप्रोच मार्ग व पार्किंग में भी अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
हैलीपैड के पास बने यात्री टर्मिनल में कूलिंग सिस्टम के साथ ही रंग रोगन कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए गए. वहीं हैलिपैड के आस-पास जमी झाड़ियों को हटाते हुए साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए है. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स अकैडमी में शौचालय, पेयजल, विद्युत जैसी तमाम व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान मोके पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सीओ जूही मनराल, ईई लिनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई विद्युत राकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.