दिल्ली/मुंबई. केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की गति को तेज करने बुधवार को कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
कैबिनेट ने कई बड़े कदम उठाए
- शिशु मुद्रा लोन धारकों को ब्याज में 2 फीसदी अतिरिक्त छूट देने का फैसला किया है. इससे छोटे कारोबारियों को लाभ मिलेगा.
-
को-ऑपरेटिव बैंक रहेंगे RBI की निगरानी में को-ऑरेटिव बैंकों में घपले घोटाले और लोगों की रकम फंसने की शिकायतें कई बार आती रही हैं. ऐसे में सरकार को उन बैंकों पर कुछ फौरी प्रतिबंध भी लगाने पड़े हैं लेकिन अब देश के सभी सहकारी बैंक (अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक हो या मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) रिजर्व बैंक (RBI) की निगरानी में रहेंगे.
- पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 15,000 करोड़ मंजूर
कैबिनेट की बैठक में पशुपालन को बढ़ावा देने वाले के लिए मंत्रिमंडल समिति ने 15,000 करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड (एएचआईडीएफ) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इससे किसानों की आय को बढ़ावा मिलेगा.
- निजी कंपनियों को भी अंतरिक्ष क्षेत्र में आने की अनुमति
- कुशीनगर हवाई अड्डा अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित तक दिया है. इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी. थाईलैंड, जापान, वियतनाम, श्रीलंका जैसे देशों से बहुत से अनुयायी यहां आना चाहते हैं. कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है.
और जरूरी खबरें यह भी-आधार कार्ड को पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा बढ़ी
- इन खबरों के अलावा आम जन से अन्य जरूरी खबरें यह हैं कि सरकार ने आधार कार्ड को पैन के साथ जोड़ने की समय सीमा भी बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दी. इससे पहले भी कई बार ये तारीख बढ़ाई जा चुकी हैं.
- बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल पर राजस्थान सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रतिबंध लगा दिया है.
- उत्तराखंड आयुर्वेद विभाग ने भी पतंजलि की ओर से किए गए दावों को गलत बताया है. साथ ही पंतजलि को नोटिस भी जारी कर दिया.
- कोरोना देश में अबतक 4 लाख 73 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14,894 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
- उत्तराखंड कोरोना के अब तक कुल संक्रमित 2568
एक्टिव केस 863
ठीक हुए 1653
मौत 35