लखनऊ. कोरोना काल से पहले ही संपन्न हुई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए हैं. इस बार भी परीक्षाओं में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. 10वीं में श्रीराम कालेज की रिया जैन ने टाप किया है. वहीं 12वीं में बागपत जिले के अनुराग मलिक ने टाप किया है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ स्थिति लोक भवन में प्रेस वार्ता के जरिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी किए. राज्य में कुल 52 लाख परक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 10वीं में 83.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए. 12वीं 74.63 प्रतिशत बच्चे सफल हुए.